उर्जा विभाग

दिनांक पत्रांक विषय
07-07-2014 0000 झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र में लगने वाले अतिरिक्त ट्रांसफर्मर की सूची ।
18-06-2014 446/नी0 झंझारपुर, तुलापतगंज एवं मधेपुर में स्थित पॉवर सब स्टेशन के भवनों का मरम्मती एवं निर्माण के साथ साथ यंत्रों के आधुनिकीकरण के सम्बन्ध में ।
18-06-2014 445/नी0 जले हुए ट्रांसफर्मरों के स्थान पर 100 के०वी०ए० अथवा 200 के०वी०ए० ट्रांसफर्मर अधिष्ठापित करने के सम्बन्ध में ।
18-06-2014 444/नी0 पचही एवं बांकी में नया फीडर निर्माण करवाने के सम्बन्ध में ।
18-06-2014 443/नी0 राम चौक मंडल टोला से राय टोला तक अधिस्ठापित 11,000 वोल्ट संचरण लाइन तार को भूमिगत केबल के माध्यम से अथवा वर्तमान पथ से विचलन कर आवासीय क्षेत्र से दूर करने के सम्बन्ध में ।
18-06-2014 442/नी0 झंझारपुर विधान सभा में पोल एवं तार क्षतिग्रस्त होने के कारण विधुत आपूर्ति बाधित होने के सम्बन्ध में ।
18-06-2014 441/नी0 पूर्व से अधिष्ठापित ट्रांसफार्मरों के अतिरिक्त नए ट्रांसफर्मर के अधिष्ठापन के सम्बन्ध में ।
03-01-2014 06/नी0 झंझारपुर विधान सभा में विशेष शिविर आयोजित कर विधुत विपत्र से सम्बंधित शिकयतों का निदान के सम्बन्ध में ।
17-12-2013 1277/नी0 पूर्व में अधिसठापित ट्रांसफर्मरों के अतरिक्त ट्रांसफर्मर अधिस्थापित करने के सम्बन्ध में ।
16-12-2013 1273/13 झंझारपुर विधुत भवन का निर्माण करने के सम्बन्ध में।
20-08-2013 872/नी0 झंझारपुर पॉवर सब स्टेशन को पंडौल ग्रिड से 8 से 10 मेगावाट विधुत आपूर्ति सुचारू रूप से बहाल के संबंध में ।
01-07-2013 738/नी0 विधुतीकरण के लिए पूरक डी0पी0आर0 तैयार करने हेतु निम्‍न गावों एवं बसावटों को सम्मिलित करने के संबंध में ।
21-06-2013 713/13 झंझारपुर प्रखंड के नारायणपुर में विधुत उपकेन्‍द्र निर्माण कारने के संबंध में ।
00-00-0000 0000 झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्ण विधुतीकरण की एक पहल, पेपर एड।
14-05-2013

22-12-2010

545/नी0

143

झंझारपुर अवस्थित विधुत उपकेन्‍द्र में अधिष्‍ठापित ट्रांसफर्मर की क्षमता बढाने के संबंध में।
07-05-2013 492/नी0 अधिष्‍ठापित 100 अथवा 63 के0वी0ए के ट्रांसफर्मर की क्षमता बढा कर 200 के0वी0ए करने के संबंध में।
07-05-2013 491/नी0 मुख्‍यमंत्री क्षेत्र विकास योजना की संशोधित मार्गदर्शिका के आलोक में 25 अथवा 26 के0वी0ए के जले हुए ट्रांसफर्मरों को 100 के0वी0ए0 में बदलने के संबंध में।
17-04-2013 434/नी0 नगर पंचायत में विद्युत आपूर्ती के लिए एक पृथक फीडर बनाने अथवा इसे शिवपुरी फीडर से जोड़कर पुराने क्षेतिग्रस्‍त पोल एवं तार को बदने के संबंध में।
21-02-2013 204/नी0 झंझारपुर नगर पंचायत क्षेत्र के लिए पृथक फीडर बनाने के संबंध में।
12-02-2013 186/नी0 तुलापतगंज से एक फिडर बनाकर कनकपुर,चनौरागंज,कछुवी,जगदर एवं बेरमा में विधुत आपूर्ति पुन: बाहाल करने के संबंध में।
12-02-2013 185/नी0 अंधराठाढी पावर सब स्‍टेशन को फुलपरास ग्रीड से जोड़ने के संबंध में।
08-02-2013 179/नी0 झंझारपुर एवं लखनौर के पांच गांव में बिजली आपूर्ति करने के संबंध में।
01-02-2013 124/नी0 पचही गांव के टोला में विधुत आपुर्ति के संबंध में।
22-01-2013 99/नी0 नन्‍देनगर में उच्‍च क्षमता वाला ट्रांसफर्मर अधिष्‍ठापित करने के संबंध में।
26-11-2012 1202/नी0 भीठ भगवानपुर में पावर सब स्‍टेशन की स्‍थापना के संबंध में।
29-09-2012 1072/नी0 झंझारपुर में विधुत ग्रिड/मिनी ग्रिड के स्‍थापना के संबंध में।
17-07-2012 812/नी0 उत्‍क्रमित मध्‍य विद्यालय, हैठी के निकट का ट्रांसर्फमर, पोल, तार की मरम्‍मति के संबंध में।
28-06-2012 703/नी0 झंझारपुर सब-स्‍टेशन कि विधुत उपलब्‍धता सुनिस्‍चित करने के संबंध में ।
04-05-2012 507 (ब्रेडा) झंझारपुर, लखनौर, मधेपुर के चौर भूमि में सोलर पैनल लगाकर विधुत उत्‍पादन के संबंध में ।
20-04-2012 386 राजीव गांधी ग्रामीण विधुतीकरण योजना के तहत लगाये गये ट्रांसफर्मर जो जल गये है उन्‍हे बदलने के संबंध में ।
22-02-2012 258/नी0 लखनौर प्रखंड के बलिया, मदनपुर एवं मधेपुर प्रखंड के खजुरा गांव में ट्रांसफर्मर बदलने के संबंध में ।
13-04-2011 836 नारायणपुर गांव में विधुत उपकेन्‍द्र निर्माण के संबंध में ।
00-00-0000 0000 झंझारपुर में विधुत संबंधी कार्य ।
19-01-2011 359 जले हुए ट्रंसफर्मर बदलने के संबंध में ।
22-12-2010 149 तमुरिया में विधुत उपकेन्‍द्र अधिष्‍ठापित करने के संबंध में ।
22-12-2010 145 लखनौर प्रखंड के नारायणपुर, खैरा अथवा भैरवस्‍थान में विधुत उपकेन्‍द्र अधिष्‍ठापित करने के संबंध में ।
21-12-2010 148 लखनौर प्रखंड में विधुत उपकेन्‍द्र अधिष्‍ठापित करने के संबंध में ।
21-12-2010 143 विधुत उपकेन्‍द्र झंझारपुर में 3.15 मेगावाट शक्‍ति का ट्रांसर्मर लगवाने के संबंध में ।