पथ निर्माण विभाग

दिनांक पत्रांक विषय
17-06-2015 59/15 रजौर गाँव के पास निर्माणाधीन दो गाइड बांध के दोनों अंतिम छोड़ पर ढलान बनाने के सम्बन्ध में ।
11-02-2015 137/नी0 कमला बलान नदी रेल सह सडक पुल के स्‍थान पर नया पुल बनाने के संबंध में ।
22-01-2015 98/नी0 पथों को ग्रामीण कार्य विभाग से पथ निर्माण विभाग में स्‍थानान्‍तरित करने के सम्बन्ध में ।
07-01-2015 11/नी0 मोहना चौक पर मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना से यात्री शेड निर्माण हेतु अनापत्ति प्रदान करने के सम्बन्ध में ।
18-12-2014 To

17-04-2012

975/नी0

226/नी0

355

04

झंझारपुर रेल-सह-सड़क पूल की मरम्मतीकरण सम्बन्धित सभी पत्र एवं स्वीकृत राशी का पत्र ।
03-12-2014 To

28-12-2010

1512

616/नी0

235

पथों को ग्रामीण कार्य विभाग से पथ निर्माण विभाग में स्‍थानान्‍तरित करने के संबंध में ।
15-10-2014 9921 स्वीकृतीयादेश- एस०एच० 52 के मेहथ ढाला(पश्चमी कमला तटबंध) से नवटोली एन०एच० 57 तक सड़क निर्माण का स्वीकृतीयदेश ।
24-06-2014 473/नी0 एस०एच० 52 मेहथ ढाला से एन०एच० 57 तक सड़क निर्माण के लिए भूअर्जन हेतु आवंटित राशी उपलब्ध करने के सम्बंध में
13-8-14New

18-11-2013

617/नी0

1221/नी0

विदेश्वर स्थान से मोहना पथ का चौड़ीकरण के सम्बंध में
01-01-2014 01 टिबरेवाल उच्च विद्यालय में जल जमाओ की समस्या के निदान के लिए एक पुलिया बनाने के संबंध में ।
20-08-2013 869/नी0 चनौरागंज में सुसज्जित अतिथिगृह/ परिसदन/ निरिक्षण भवन के निर्माण के संबंध में ।
06-08-2013 846/नी0 झंझारपुर स्टेशन से लखनौर प्रखंड मुख्यालय होते हुए मधेपुर प्रखंड मुख्यालय तक जाने वाली सड़क की मरम्मती के सम्बन्ध में ।
13-03-2013 320/नी0 मुज्‍फ्फरपुर चान्‍दनी चौक से गुलाब बा्ग पूर्णिया तक एन0एच0-57 पर सुरक्षा अभियान चलाने के संबंध में ।
13-03-2013 317/नी0 मुजफ्फरपुर चान्‍दनी चौक से गुलाब बा्ग पूर्णिया तक एन0एच0-57 पर सुरक्षा अभियान चलाने के संबंध में ।
29-02-2012 275/नी0 सकरी से लौकहा पथ के जिर्णोधार के संबंध में ।
18-08-2011 1312/नी0 वित्‍तीय वर्ष 2010-11 कि अवशेष राशि एवं वित्‍तीय वर्ष 2011-12 से पुल बनाने के संबंध में ।
18-01-2011 343 रजौर और फैटकी कुट्टी गांव के बीच में पीपा पुल बनाने के संबंध में ।
14-01-2011 339 सडक के किनारे से विद्युत पोल हटाने के संबंध में ।
03-12-2010 25 रेलवे पूल से राम चौक तक जाने वाली सडक का चौडीकरण एवं मजबुतिकरण के संबंध में ।
09-03-2010 0000 मधुबनी-झंझारपुर राज्‍य उच्‍च पथ को कमला पश्चिमी तटबंध के मेहथ ढलान से राष्‍ट्रीय उच्‍च पथ-57 तक बढाने के संबंध में ।