मुख्‍यमंत्री समेकित शहरी विकास योजना

दिनांक पत्रांक विषय
0000 0000 स्वीकृतिआदेश- 2013-14, 2012-13, 2011-12, 2010-11
02-08-2015 87/15 मुख्‍यमंत्री समेकित शहरी विकास योजना वर्ष 2015-16 से होने वाले कार्यो कि सूची ।
23-12-2013 1549 मुख्‍यमंत्री समेकित शहरी विकास योजना वर्ष 2014-15 से होने वाले कार्यो कि सूची ।
23-12-2013 1549 स्वीकृत्यादेश- सह्लेश स्थान से श्री मानिकलाल ठठेरी के घर तक जाने वाली सड़क और वार्ड 10 में श्री महेंद्र नारायण झा के घर से श्री उपेन्द्र मिश्र घर होते हुए श्री किशोरी ठाकुर के घर तक पी०सी०सी० सड़क निर्माण कार्य ।
16-09-2013 961/13 नगर पंचायत झंझारपुर में नागरिक सुविधाये हेतु मुख्य सड़क कि मरम्मतीकरण के सम्बन्ध में ।
31-01-2013 105 स्वीकृत्यादेश- हीरालाल तालाब, औद्योगिक क्षेत्र का तालाब, श्री सिंघेश्वर राय के घर के पास का तालाब एवं नवकी पोखर में घाट निर्माण कार्य ।
31-01-2013 104 स्वीकृत्यादेश- वार्ड 15 में श्री गोविन्द मंडल के घर से श्री रुदल राय के घर होते हुए श्री विनोद यादव के घर तक एवं वार्ड 11 में स्वर्गीय राम किशोर मंडल के घर से जनता कॉलेज वाली सड़क का पी0सी0सी0 सड़क निर्माण कार्य ।
24-01-2013 15 स्वीकृत्यादेश- नेंगरा चौक से पोस्ट ऑफिस चौक होते हुए मुख्य बाज़ार तक एवं सह्लेश स्थान से इन्द्रदेव प्रसाद के घर तक जाने वाली सड़क का पी0सी0सी0 सड़क निर्माण कार्य ।
23-01-2013 106/नी0 वर्ष 2012-13 के लिए सौंदर्यीकरण हेतु कर्णाकित राशि से घाट एवं पार्क का सौंदर्यीकरण करने के संबंध में ।
16-08-2012 R/139/12 मुख्‍यमंत्री समेकित शहरी विकास योजना वर्ष 2011-12 कि अवशेष राशि एवं वर्ष 2012-13 से होने वाले कार्यो कि सूची ।
14-03-2011 54 स्वीकृत्यादेश- झंझारपुर नगर पंचायत में रोड एवं घाट निर्माण कार्य ।
31-12-2010 346 स्वीकृत्यादेश- नगर पंचायत झंझारपुर में वार्ड 12 में श्री रामलखन साह के मिल से श्री दुखी राम घर होते हुए श्री रफ़ी कुजरा के घर तक नाला निर्माण कार्य ।
31-12-2010 347 स्वीकृत्यादेश- नगर पंचायत झंझारपुर में वार्ड 2 में रेलवे लाइन श्री मनोज झा के घर होते हुए श्री कमल नारायण झा घर तक पी0सी0सी0 सड़क निर्माण कार्य ।
18-02-2010 43 स्वीकृत्यादेश- नगर पंचायत झंझारपुर में वार्ड 13 पी०डब्लू०डी० सड़क पंचलाल चौक से श्री रामेश्वर यादव घर होते हुए श्री हरीशचन्द्र भंडारी के घर एवं श्री रामेश्वर यादव के घर से मस्जिद के दक्षिण में मिलन के बिंदु तक पी०सी०सी० एवं नाला निर्माण कार्य ।
23-12-2009 172 स्वीकृत्यादेश- अनुमंडल कार्यालय झंझारपुर के सामने नवनिर्मित विधापति टावर के चारों ओर पार्क निर्माण कार्य ।
26-06-2009 106 स्वीकृत्यादेश- नगर पंचायत झंझारपुर के वार्ड 15 में राम जानकी मंदिर के सामने तालाब में घाट निर्माण कार्य ।
19-11-2008 74 स्वीकृत्यादेश- नगर पंचायत झंझारपुर में सड़क एवं नाला निर्माण कार्य ।