ग्रामीण कार्य विभाग

दिनांक पत्रांक विषय
15-05-2015 40/15 मुख्यमंत्री संपर्क पथ योजना की अनुसंशा।
29-04-2015 32/15 पथों को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं मुख्यमंत्री संपर्क पथ योजना में समल्लित करने के सम्बन्ध में।
11-02-2015

25-11-2014

887/नी0

132/नी0

एन०एच० 57 विदेश्वर स्थान से कोठिया होते हुए एस०एच० 52 एवं एन०एच० 57 के चनौरागंज से लखनौर प्रखंड के तमोरिया तक जाने वाली पथ का जीर्णोधार के सम्बन्ध में।
06-11-2014 1182(अनु०) स्वीकृतीयादेश- वित्तीय वर्ष 2014-15 में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क पथ योजना अंतर्गत पास हुई सड़कों कि स्वीकृति सूची ।
1-9-14New

29-05-2014

132

371/नी0

नवानी मुसवा पाकर गाछी से सिरखरिया तक एवं चनौरागंज चौक से बेरमा कछुवी होते हुए तमुरिया तक सडक का निर्माण कार्य एवं नवानी मुसवा पाकर गाछी से सिरखरिया जाने वाली सड़क के मरम्मती का स्वीकृति पत्र।
19-08-2014 623/नी0 पथों को मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क पथ योजना के अंतर्गत राज्य कोर नेटवर्क में सम्मिलित करने के सम्बन्ध में।
09-08-2014 290 लखनौर प्रखंड के लिए मुख्यमंत्री संपर्क पथ योजना का अनुशंसा पत्र ।
26-06-2014 477/नी0 सुगर्वे नदी पर पुलिया निर्माण के सम्बन्ध में ।
18-6-14New

18-04-2013

440/नी0

419/नी0

पचही एवं मधेपुर डाकबंगला के बीच अवस्थित ध्वस्त लकड़ी पूल के स्थान पर नया आर०सी०सी० पूल बनाने के सम्बन्ध में ।
09-06-2014 416/नी0 सडकों का नव निर्माण एवं मरम्मती/जीर्णोधार करने के सम्बन्ध में ।
29-05-2014 371/नी0 मुख्यमंत्री संपर्क पथ योजना अंतर्गत अनुशंसा पत्र ।
000000 000000 बिहार राज्य कोर नेटवर्क प्रखंड झंझारपुर
प्रखंड-झंझारपुर    प्रखंड- लखनौर
05-09-2013 936/13 ग्रामीण कार्य प्रमंडल झंझारपुर 1 की अल्पसंख्यक, पिछड़ा, अति पिछड़ा एवं महादलित बहुल 4 पंचायतों की अधिकांश आबादी को जोड़ने वाली मुख्य सड़क के मरम्मती के सम्बन्ध में ।
20-06-2013 711/नी0 मुख्य0मंत्री ग्राम संपर्क योजना एवं बीआरजीएफ (स्पे,शल प्लाान) के अंतर्गत बनाए जाने वाली सडक कि सूची ।
00-00-0000 0000 झंझारपुर विधानसभा के विकास का प्रयास हमारा सुझाव आपका, पेपर एड ।
25-04-2013 455 मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क पथ योजना अंतर्गत राज्य कोर नेटवर्क में सम्मलित करने के संबंध में ।
12-02-2013 187/नि० पचही त्रिवणी चौक से डयोढी होते हुए हॉस्पिटल चौक तक सड़क का पी०सी०सी० निर्माण के संबंध में।
26-11-2012 1203/नि० एन०एच०57 विदेशर स्थान जाने वाली पथ का यथाशीघ्र मरम्मत करने के संबंध में ।
16-10-2012 1129/नि० +2 विद्यालय भवनों की गुणवक्ता की रैंडम जाँच करवाने के संबंध में ।
24-08-2012 0000 एन०एच 57 समया ढाला से पासवान टोला होते हुए भैरव स्थान तक पथ निर्माण के राशि का प्रशासनिक स्वीकृति पत्र ।
21-05-2012 562/नि० वित्तीय वर्ष 2012-13 की कर्नांकित राशि से पथों की मरम्मती करने के संबंध में ।
13-04-2012 342 हरभंगा बजरंगबली स्थान से महादलित टोला तक एवं महासिंह हसौली पंचायत के नौलक्खा महादलित टोला होते हुए बगही महादलित टोला तक सड़क निर्माण के संबंध में ।
29-03-2012 392 विधान सभा एवं विधान परिषद् के ग्यारह माननीये सदस्यों द्वारा पलार गाँव में सुगरवे नदी पर पूल बनाने के लिए हस्ताक्षरित संयुक्त अनुरोध पत्र ।
28-03-2012 388 वित्तीय वर्ष 2012-13 से की अनुरक्षण मद की राशि से सड़कों का जीर्णोधार के संबंध में ।
28-03-2012 387 मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत पूर्ण होने वाले कार्यों की सूची ।
26-03-2012 362 अनुरक्षण मद से सड़कों की मरम्मती के संबंध में ।
26-03-2012 361 सड़कों की सूचि जिन्हें कोर नेटवर्क में शामिल नहीं किया जा सका है उनका किसी भी योजना से पक्कीकरण करने के संबंध में ।
21-03-2012 349 वित्तीय वर्ष 2012-13 हेतु कर्नांकित मरम्मति एवं अनुरक्षण मद की राशी से सड़कों का जीर्णोधार करने के संबंध में ।
16-02-2012 228 सड़कों को कोर नेटवर्क में शामिल करने के संबंध में ।
09-02-2012 190 झंझारपुर रेलवे स्टेशन के निकट जल जमाव की समस्या के समाधान के संबंध में ।
27-07-2011 1251/नि० पलार गाँव के निकट सुगर्वे नदी पर पूल निर्माण के संबंध में ।
08-06-2011 1092/नि० रेलवे के अधीन सड़कों के जीर्णोधार के संबंध में । (मंडल रेल प्रबंधक, समस्तीपुर )
08-06-2011 1091/नि० रेलवे के अधीन सड़कों के जीर्णोधार के संबंध में । (महाप्रबंधक, हाजीपुर)
25-05-2011 1038 झंझारपुर कार्य प्रमंडल-1 के अंतर्गत पूर्व से कालिकृत सड़कों की मरम्मति के संबंध में।
09-05-2011 0000 मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना वर्ष 2011-12 में खैरा मुख्य सड़क से खैरा शिवोत्तर प्राथमिक विद्यालय तक को शामिल करने के संबंध में।
30-04-2011 0000 वित्तीय वर्ष 2011-12 के अनुरक्षण एवं मरम्मति मद से उपलब्ध करायी गयी राशी से पथों की मरम्मति की अनुसंशा ।
27-04-2011 0000 महादलित टोल बेहट से गोधनपुर तक सड़क निर्माण के संबंध में।
11-04-2011 819/नि० पंचायत बेलही पश्चिम में सड़क निर्माण के संबंध में।
11-04-2011 815 खोइर गाँव के पास कुरहा घाट पर कलीमुद्दीन के घर के निकट पूल निर्माण के चयन के स्वीकृति देने के संबंध में।
10-03-2011 706/नि० ग्रामीण कार्य प्रमंडल के अंतर्गत निम्नलिखित पथों का डी.पी.आर. तैयार कर कार्रवाई करने के संबंध में । Techno Feasibility Report
01-03-2011 0000 पथों की मरम्मत्ति हेतु निर्गत आवंटन का शुद्धि पत्र ।
18-01-2011 0000 ललित कर्पूरी स्टेडियम में स्टैंड निर्माण एवं मिट्टी भराई के संबंध में ।
13-01-2011 322 अवर प्रमंडल कार्यालय झंझारपुर में सहायक अभिनता के पदस्थापना के संबंध में।
10-01-2011 0000 2010-11 में मरम्मत होने वाली पथों की सूची एवं निधि आवंटन का पत्र ।
27-12-2010 1298 गेहुँआ नदी पर पहुँच पथ सहित पूल निर्माण के लिए प्रशासनिक स्वकृति।