लघु जल संसाधन विभाग -2020

दिनांक पत्रांक विषय
18-12-2020152/2020जल जीवन हरियाली योजना अन्तर्गत झंझारपुर प्रखंड के ‘बड़की तालाब’ एवं लखनौर प्रखंड के ‘जाने मानों’ तालाब के सौनदर्यीकरण एवं जीर्णोद्धार के संबंध में।
07-01-202124/2021मधुबनी जिलान्तर्गत मेरे विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र झंझारपुर में ’’जल जीवन हरियाली योजना’’ अन्तर्गत झंझारपुर प्रखंड के ’’बड़की तालाब’’ एवं लखनौर प्रखंड के ’’जानो मानो’’ तालाब के सौन्दर्यीकरण एवं जीर्णोद्धार के संबंध में।
15-01-202139/2021मधुबनी जिलान्तर्गत मेरे विधानसभा क्षेत्र झंझारपुर के लखनौर प्रखंड अंतर्गत लखनौर पश्चिम ग्राम पंचायत के ग्राम बेलही चैरी के कोकराही नदी पर तथा तमुरिया पंचायत के ठकुआ बांध के पास सुपेन नदी पर स्लूइस गेट का निर्माण कराने के संबंध में।
02-04-2021 R128/2021मधुबनी जिलान्तर्गत मेरे विधान सभा क्षेत्र झंझारपुर के प्रखंड झंझारपुर, लखनौर एवं मधेपुर में सिंचाई की सुविधा को देखते हुए राजकीय नलकूपों की मरम्मति एवं नये नलकूपों के अधिष्ठापन के संबंध में।
28/07/2021253/2021झंझारपुर में ’’जल जीवन हरियाली योजना’’ अन्तर्गत झंझारपुर प्रखंड के ’’बड़की तालाब’’ एवं लखनौर प्रखंड के ’’जानो मानो’’ तालाब के सौन्दर्यीकरण एवं जीर्णोद्धार के संबंध में
07/09/2021368/2021“मधुबनी जिलान्तर्गत झंझारपुर में जल जीवन हरियाली योजनांतर्गत झंझारपुर प्रखंड में “बड़की तालाब“ एवं लखनौर प्रखंड में “जानो-मानो तालाब“ के जीर्णोंद्धार एवं सौंदर्यीकरण कराने के संबंध में।
16/07/2022143/2022मधुबनी जिलान्तर्गत मेरे विधान सभा क्षेत्र झंझारपुर में उत्पन्न सुखाड़ की स्थिति के निदान हेतु विद्युत दोष अथवा यांत्रिक दोष के कारण बँद सरकारी नलकूपों का मरम्मति कार्य कराकर चालू कराने के संबंध में।
11/05/2023137/2023 R मधुबनी जिलान्तर्गत अंधराठाढ़ी प्रखंड में अंधराठाढ़ी दक्षिण एवं जलसेन ग्राम पंचायत के निकट सुगर्वे नदी पर निर्मित स्लूइस गेट का मरम्मतिकार्य कराते हुए समुचित सिंचाई उपलब्ध कराने के संबंध में।
26/05/2023164/2023 Rमधुबनी जिलान्तर्गत मेरे विधान सभा क्षेत्र झंझारपुर में ‘‘हर-खेत-तक-सिंचाई का पानी/जल-जीवन-हरियाली अभियान’’ अंतर्गत पोखर/चेक डैम का निर्माण/जीर्णोंद्धार कार्य कराने के संबंध में।